भारी बारिश से प्रभावित परिवारों को राहत राशि के चैक वितरित करते मसूरी विधायक गणेश जोशी

देहरादून के वार्ड 05 धोरणखास में विधायक गणेश जोशी ने सात लाभार्थियों को दो-दो हजार के चैक वितरित किये। यह राशि पूर्व दिनों आयी भारी बारिश के कारण आंशिक क्षतिग्रस्त मकानों के सुधारीकरण के लिए प्रशासन द्वारा जारी किये गये।
       ब्रहमावालाखाला पहुॅचे मसूरी विधायक गणेश जोशी ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार जनहित में लगातार कार्य कर रही है। उन्होनें कहा कि ब्रहमावालाखाला में सड़क निर्माण का कार्य एवं  पेयजल की समस्या का निराकरण भी किया जाऐगा। उन्होनें कहा कि रविदार मंदिर का सौन्दर्यीकरण एवं सड़कों का निर्माण भी अतिशीघ्र कराया जाऐगा। विधायक जोशी ने इस दौरान जनसमुदाय को कपड़े के थैले भी वितरित किये, ताकि व्लास्टिक मुक्त भारत अभियान और अधिक सशक्त हो सके।
        इन्हें मिला चैक : रामकिशन पुत्र ऋषिपाल, सतीश चन्द्र पुत्र चन्द्रपाल, भूपेन्द्र पुत्र अरुण कुमार, वन्दना पत्नी देवेन्द्र सिंह, मेहरा सिंह पुत्र गेन्दा सिंह, मधु चौहान पत्नी शिव सिंह एवं भूरे पुत्र ईश्वर सिंह को राहत राशि का चैक प्रदान किया गया।
       इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, पार्षद चुन्नीलाल, भाजपा मण्डल महामंत्री सुरेन्द्र राणा, अरविन्द डोभाल, अवनीष कोठारी, आशा थपलियाल, निशा काम्बोज, सुषमा राणा, वन्दना, पार्वती, चमन लाल, राजेश, कैलाश सेमवाल आदि उपस्थित रहे।